Thu. Nov 7th, 2024

दून अस्पताल में खुलेंगे दो नए जन औषधि केंद्र

जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए लिए दून अस्पताल में दो नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए कमेटी बनाकर के तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से जन औषधि केंद्र के लिए एक प्रस्ताव निकाला गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने अस्पताल प्रशासन से कॉन्टेक्ट किया और जन औषधि केंद्र खोलने की बात की। हालांकि मानक को पूरा करने वाले लोगों को ही जन औषधि केंद्र खोलने की इजाजत दी जाएगी।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना ने बताया कि जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक प्रस्ताव निकाला गया था इसमें पब्लिक के लोग भी आ सकते हैं। हालांकि यह जरूरी है कि जन औषधि केंद्र के लिए मानकों को पूरा करते हों। बुधवार को तीन, चार लोगों ने जन औषधि खेलने के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकारने के बाद एक मीटिंग हुई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी सुझाव मांगे गए। संबंधित सुझाव को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया जा रहा है। दो लोगों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

पुरानी बिल्डिंग, इमरजेंसी के पास खुलेंगे नए केंद्र
डॉ. सयाना ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी ब्लॉक और पुरानी बिल्डिंग के महिला विंग में जन औषधि केंद्र खुला हुआ है। तीसरा जन औषधि केंद्र पुरानी बिल्डिंग में और चौथा नई बिल्डिंग में इमरजेंसी के आसपास खोला जाएगा, ताकि हर जगह वाले मरीजों को दवा मिल सके

फार्मासिस्ट की अनिवार्यता होगी
फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया देहरादून के असिस्टेंट मैनेजर तपन शर्मा ने बताया कि एक जन औषधि केंद्र के बाद एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दूसरा जन औषधि केंद्र खुल सकता है। अगर अस्पताल अपने स्तर से खोलना चाहता है तो खोल सकता है। इसमें फार्मासिस्ट का होना अनिवार्य होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *