Sat. Nov 2nd, 2024

दो माह में शुरू होगा टनकपुर के आईएसबीटी का काम

चंपावत। टनकपुर के रोडवेज के आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) के काम की अड़चन दूर हो गई है। रोडवेज और जल निगम के बीच जमीन की अदला-बदली को राजस्व विभाग की अनापत्ति मिल गई है। इसी के साथ टर्मिनल के काम के लिए सीएनडीएस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। टनकपुर में रोडवेज के आईएसबीटी का 15 जनवरी को शिलान्यास हुआ था। आगणन से लेकर तकनीकी मंजूरी पूरी होने के बावजूद करीब साढ़े तीन महीने तक काम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। अब राजस्व विभाग ने पत्रावली का परीक्षण करने के बाद अनुमति दे दी है। इसी के साथ 4237.73 लाख रुपये से बनने वाले स्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस के ईई अशोक प्रजापति ने कहा कि आईएसबीटी के निर्माण के लिए विभाग ने निविदा निकाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *