Tue. Dec 24th, 2024

रुद्रा लायंस से वारियर्स एकेडमी को मिली शिकस्त

रुद्रपुर। अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग मुकाबले के तीसरे दिन जैन ग्लोबल स्कूल में रुद्रा लायंस रुद्रा लायंस की टीम ने वारियर्स एकेडमी को 39 रन से हराया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित अंडर 19 क्रिकेट लीग में रुद्रा लायंस की टीम 43 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की शुरूआत काफी अच्छी रही। 90 रन की साझेदारी पर पहला विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 162 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे मैच में एमेनिटी की टीम ने सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीज की टीम ने 100 रन पर ऑल आउट हो गई।
एमिनिटी अकेडमी और जीपीएस रेलवे ने जीते अपने-अपने मैच

काशीपुर। हाईलैंडर स्पोर्ट्स अकेडमी में मौर्य क्रिकेट अकेडमी गदरपुर की टीम ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट अकेडमी रुद्रपुर ने एक विकेट से जीत हासिल की। टीम की ओर से अभिनव शर्मा ने नाबाद 126 रन बनाए। दूसरे मैच में जीपीएस रेलवे ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 344 रन बनाए। जिसमें चित्रांश नेगी ने 107, आशीष गौतम और सुभाष ने 50 -50 रन बनाएं। छावनी अकेडमी टीम 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बना सकी।

11 केएसपी 13 पी….काशीपुर छावनी अकेडमी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अकेडमी के एमडी आशीष कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *