Sat. Nov 2nd, 2024

चौबटिया मार्ग पर अब आम लोगों को आवागमन में नहीं होगी परेशानी

रानीखेत (अल्मोड़ा)। लोगों का चौबटिया-झूलादेवी मार्ग पर आवागमन अब सुलभ होगा। अल्मोड़ा में डीएम की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में इस मार्ग से गुजरते वक्त सेना की तरफ से अब सिर्फ पहचान पत्र देखे जाने पर सहमति बनी है।

बता दें कि पिछले आठ माह से स्थानीय टैक्सियों के आवागमन के लिए यह मार्ग बंद कर दिया गया था। देहोली, कालनू, चौबटिया सहित तमाम स्थानीय लोगों को जरूरी सामग्री लेने, स्कूल बस का संचालन और अस्पताल के लिए घूमकर रानीखेत आना पड़ता था। इस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। ग्रामीणों ने इसके लिए झूलादेवी के पास आंदोलन किया। उनका कहना था कि यह उनका मुख्य मार्ग है। हालांकि सेना की तरफ से कई बार सुरक्षा कारणों का हवाला भी दिया गया था। प्रशासन के माध्यम से सैन्य अधिकारियों के साथ कई दौर की वार्ता भी की गई, लेकिन बात नहीं बनी। इधर डीएम वंदना सिंहने सैन्य अधिकारियों के साथ वार्ता की। डीएम ने बताया कि अब स्थानीय लोग इस सड़क पर आसानी से आवागमन कर सकते हैं। इस पर सहमति बन गई है। सेना सिर्फ पहचान पत्र देखेगी। बताया कि गोल्फ कोर्स का दक्षिणी द्वार भी सैलानियों और आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। इन नियमों को शीघ्र लागू कर दिया जाएगा। इधर, रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुई बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी जिले से आदेश नहीं आया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *