भारत की टी20 टीम के चयन में चलेगी हार्दिक की मर्जी, रवि शास्त्री ने भी किया समर्थन
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगले टी20 विश्व कप टीम में भारतीय टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट खेलने पहुंचेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम चयन में हार्दिक पांड्या का बड़ा रोल होगा और वह टीम के कप्तान भी होंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी टी20 टीम से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है।
रवि शास्त्री ने भारत की टी20 टीम और हार्दिक पांड्या को लेकर बातचीत में कहा “मुझे लगता है कि वे (नए बदलाव) करेंगे। टी20 विश्व कप आ रहा है और युवाओं में बहुत प्रतिभा है। इस साल के आईपीएल में, हमने कुछ नई प्रतिभाएं देखी हैं। टीम में नए चेहरे होंगे, पूरी टीम नई नहीं होगी। वह (हार्दिक) पहले से ही भारत के कप्तान हैं, इसलिए वह जब तक फिट हैं, टीम की कमान संभालेंगे।”
शास्त्री को लगता है कि अगले विश्व कप में भी भारतीय टीम 2007 के विश्व कप की तरह युवा होगी। 2007 में भारत महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में युवाओं से भरी एक नई टीम के साथ टूर्नामेंट में गया था और जीत भी हासिल की थी। शास्त्री ने कहा “अब वे 2007 टी20 विश्व कप मार्ग पर जाएंगे और प्रतिभा की पहचान करेंगे, और उनकी (हार्दिक पांड्या) बात की बड़ी अहमियत होगी। उनके विचार अलग होंगे, उन्होंने आईपीएल खेला होगा, और कई अन्य खिलाड़ियों को आईपीएल के कप्तान के रूप में देखा होगा। जाहिर है, हार्दिक वह शख्स हैं जो इस टीम का नेतृत्व करने वाले हैं, कोई और नहीं, इसलिए वह जो भी कहते हैं उसे महत्व दिया जाना चाहिए।”