रानीखेत के विद्यालयों के बच्चों का भी रहा शानदार प्रदर्शन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। सीबीएसई के शुक्रवार को घोषित बारहवीं और हाईस्कूल परीक्षा के नतीजों में नगर के विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा। आर्मी पब्लिक स्कूल, चिलियानौला स्थित वीयरशिवा स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, माउंट सिनाय और जीडी बिरला स्कूल में बच्चों ने शानदार उपलब्धि हासिल की। जीडी बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम अली ने अव्वल बच्चों को सम्मानित भी किया।
माउंट सिनाय स्कूल धमाइजर में 10वीं के छात्र सिद्धांत करगेती ने 95 प्रतिशत, मनास्वी पपने ने 94, इंटर की छात्रा अंजली बाराकोटी ने 94, विशाल जोशी ने 87.5 फीसदी अंक पाए। वीयरशिवा स्कूल रानीखेत में हाईस्कूल में शेख इम्मुलहक ने 92, तानिषी मेहरा ने 90.2, भरत ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में 95 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग के छात्र गोपाल साह ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ अंशिका जोशी ने द्वितीय और वाणिज्य में गोविंद रावत ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान पाया। प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी, विद्यालय की अकादमी निदेशक प्रीति पांडेय, प्रबंधक तिलक राज तलवार ने बच्चों को बधाई दी।
केंद्रीय विद्यालय में इंटर विज्ञान संकाय में कुल 46 और वाणिज्य संकाय में 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में रोहित बिष्ट ने 94.6, मयंक जोशी ने 94.4, नीरज कुमार 91.8 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय फैजान नासिर ने 90.4, पवन सिंह टनवाल 90.2 अंक, पंकज सिंह राणा 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवीं में 98 विद्यार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए। भरत प्रसाद सती ने 97.2 प्रतिशत, शानवी गोयल ने 96.8 प्रतिशत, प्रज्ञा किरोला और सौम्या जोशी ने संयुक्त रूप से 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किए। प्राचार्य प्रवीण शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक संजय रावत, बलवंत सिंह मनराल, राकेश चावला, गौरव मिश्र ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में इंटर विज्ञान वर्ग में प्रशांत बिष्ट ने 94, जयपाल ने 92.2 , रवि कुमैया ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में भूमिका बिष्ट, पायल टम्टा, तिवारी को सर्वाधिक क्रमश: 92.8, 91.2, 91 फीसदी अंक मिले। प्राचार्य डीएस रावत ने बच्चों को बधाई दी है। यहां हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा