प्रतिबंध के बाद खेलने उतरे मेसी की दर्शकों ने की हूटिंग, एम्बाप्पे के दो गोल से पीएसजी जीता
क्लब के द्वारा प्रतिबंध झेलने के बाद पहला मैच खेल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लियोनल मेसी को लीग-1 में अजाशियो पर 5-0 से जीत में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा। मेसी क्लब की अनुमित के बिना सऊदी अरब गए हुए थे और इसके कारण क्लब ने उन पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, मेसी ने इसके लिए बाद में क्लब से माफी भी मांगी थी। वह मैच के दौरान जब भी गेंद को छूते तो दर्शक उनकी हूटिंग करने लगते थे।
पीएसजी के लिए मैच में गोल की शुरुआत रुज ने 22वें मिनट में की। हालांकि, हकीमी 33वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके पीएसजी को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में पीएसजी ने 2-0 की बढ़त हासिल की।
10 मिनट में एम्बाप्पे के गोल
दूसरे हाफ में किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल करके प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 10 मिनट के अंदर दो गोल दाग दिए। एम्बाप्पे ने 47वें मिनट में गोल कर पीएसजी को 3-0 से आगे किया, जबकि 54वें मिनट में एक और गोल करके टीम की बढ़त 4-0 से मजबूत कर दी। हालांकि, अजाशियो की टीम मैच में गोल तो नहीं कर पाई लेकिन अपनी एक गलती से पीएसजी की बढ़त को 5-0 कर दी। अजाशियो के यूसुफ 73वें मिनट में आत्मघाती गोल ओन गोल कर बैठे जिससे पीएसजी की बढ़त 5-0 की हो गई।