विधायक ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण:26 लाभार्थियों को बांटे गारंटी कार्ड, लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक
चिड़ावा क्षेत्रीय विधायक जेपी चंदेलिया ने आज सरकारी अस्पताल में लगाए गए महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, डॉ. अभिलाषा चौधरी और उप जिला अस्पताल प्रभारी सुमन लता कटेवा से भी आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान 26 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का आह्वान किया। शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि शहर में लगाए शिविर जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। रोजाना हजारों लोग शिविरों में योजनाओं और छूट के लिए पंजीकरण करवा रहे है। राज्य सरकार राज्य की जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. रघुवीर मील, डॉ. तरुण जोशी, नर्सिंग अधीक्षक रण सिंह डेला, लेखाकार नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र पाल सिंह कोच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहर कटारिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, कैप्टन शंकरलाल महरानिया, कमलदीप गोदारा, अभिषेक शर्मा सोनू सहित गणमान्य जन मौजूद रहे