सीकर में खुलेंगे 3 नए पुलिस थाने:सीकर पुलिस ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
सीकर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद अब सीकर में जल्द ही तीन नए पुलिस थाने गोकुलपुरा,डाबला और जाजोद शुरू होने वाले हैं। सीकर पुलिस विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर फॉरवर्ड कर दिया है। अब जल्द ही गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जाजोद थाने में जाजोद,खेड़ी,बस्सी,विजयपुरा,मलिकपुर,पुजारी का बास, ढाल्यावास,रानीपुरा,पटवारी का बास,शिवपुरा,तिवाड़ी की ढाणी,जयरामपुरा,कांसरड़ा,ज्ञानपुरा व गिरधारी सिंह का बास,सौंथलिया,लाडपुरा व रामदास का बास,सामोता का बास, ठिकरिया,शाहपुरा,पुजारी का बास,सवाईपुरा,दुलाथाना,सोला,गोरियां,जानकीपुरा,नीमेडा,उदयपुरा,झुंपा,सलेदीपुरा,सूरपुरा,तिवाड़ी की ढाणी न 2, नौरंगपुरा,खटूंदरा,गोविंदपुरा गांव शामिल हो सकते हैं।
डाबला थाने में जीलो,कालाकोटा,कोजीवाला,नाथा की नांगल,लाका की नांगल,डुंगरवास,कुवारा,श्यामपुरा,इमलोहा,बगड़ावा,स्यालोदड़ा,तिगरी,निजरा,कंवर की नांगल,बिहारीपुर,गांवली,डाबला,बिहार,शिमली,रतन नगर, दयाल की नांगल,झालरा गांव शामिल हो सकते हैं।
वहीं गोकुलपुरा थाने में गोकुलपुरा,रामू का बास,खीचड़ों का बास,मलकेड़ा,बाजौर,कहारों की ढाणी,सकराय,भगोवा,कालाखेत,राजपुरा,गुढा कलां,गुढा खुर्द,जुराठड़ा,दूल्हेपुरा,बराल,पलासरा,हरिपुरा,बुटोली,शोभ,टोडी माधोपुरा,बगड़ियों की ढाणी,माधोपुरा,श्यामगढ़,धोकर,हात्याज ,देवगढ़ शामिल हो सकते हैं।
सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि जल्द ही गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी होगा। जिसके बाद थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी