वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
चंपावत। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग संस्कृतियों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कुमाऊंनी-गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती गीत और नृत्य के साथ नाटकों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक अमरनाथ वर्मा ने विद्यालय की शैक्षिक आख्या पेश की। प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या पेश की। मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश पांडेय ने वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ करते हुए विद्या मंदिरों को संस्कारों की पाठशाला बताया। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्षा प्रकाश तिवारी और कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे सीईओ आरसी पुरोहित ने विचार रखे। वहां सह प्रबंधक राजेंद्र गहतोड़ी, पूर्व संभाग निरीक्षक जगदीश पांडेय, हीराबल्लभ उप्रेती, सुरेश जोशी, शंकर दत्त जोशी, भुवन पांडेय, सुनील पुनेठा, सौरभ जोशी, सुरेश चौड़ाकोटी, गणेश बगौली, मोहित पांडेय, गौरव पांडेय नवीन, राकेश अधिकारी, अर्जुन नाथ, प्रकाश बिनवाल, सुरेश कलखुड़िया आदि थे