Sat. Nov 23rd, 2024

नए जिले का सेटअप:अंजलि राजोरिया जिले की विशेष अधिकारी, जल्द करेगी ज्वाइन

गंगापुर सिटी नवगठित गंगापुर सिटी जिले को लेकर अब प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने सोमवार शाम एक आदेश जारी कर सभी नवगठित जिलों में विशेषाधिकारियों की नियुक्ति की है। संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार के जारी इस आदेश के अनुसार ये सभी विशेषाधिकारी अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होंगे। नवगठित गंगापुर जिले में अंजलि राजोरिया को विशेषाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वे उदयपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पद से स्थानांतरित होकर आएंगी।
17 मार्च को बना था जिला
मुख्यमंत्री ने विधान सभा में बजट घोषणाओं का जवाब देते समय 17 मार्च को गंगापुर सिटी सहित प्रदेश में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी। लंबे समय से जिला बनने की आस लगाए और मांग कर रहे शहरवासियों के लिए यह घोषणा किसी तोहफे से कम नहीं थी। घोषणा होते ही लोग खुशी से झूम उठे और कई दिनों तक स्वागत सत्कार और जश्न का सिलसिला चलता रहा। लेकिन इसके बाद जिले को लेकर कोई प्रशासनिक कवायद नहीं होने के कारण लोग मायूस से हो रहे थे लेकिन अब पहली विशेषाधिकारी जिले को मिलने के बाद लोग एक बार फिर उत्साहित हो गए हैं।
मिनी सचिवालय में बैठ सकती हैं ओएसडी
चूंकि नवगठित जिले में विशेषाधिकारी का यह पद पहली बार सृजित किया गया है, इसलिए इनका कार्य क्या और कैसे होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं है लेकिन जानकार कह रहे हैं कि वे नए जिले का सेटअप तैयार करने का काम करेंगी। नए जिले में क्या इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है, कौनसे इलाके नए जिले में शामिल होंगे, इसके बारे में भी वे सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगी। संभावना जताई जा रही है कि नई विशेषाधिकारी के लिए कचहरी रोड पर मिनी सचिवालय में ही आफिस बनाया जाएगा क्योंकि अभी एडीएम, एएसपी, एसडीएम, डिप्टी एसपी आदि सभी अधिकारी इसी भवन में बैठते हैं।
गंगापुर सिटी जिले को अच्छा बनाएंगे
^नवगठित जिले में काम करना अच्छा अनुभव होगा। कोई भी शहर अगर जिला बनता है तो उसके विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खुलते हैं। विकास की संभावनाएं तलाशेंगे, सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों पर फोकस करेंगे और जिला कैसे अच्छे से अच्छा बने, इसके लिए बेहतर प्रयास करेंगे।
-अंजलि राजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुर सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *