2026 तक हाईटेक होंगेे सरकारी स्कूल
हल्द्वानी/हल्दूचौड़। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि साल 2026 तक प्रदेश के सभी विद्यालयों को हाईटेक कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में स्टाफ की शत प्रतिशत तैनाती की जाएगी।
सोमवार को राइंका मोतीनगर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने स्कूल के लिए 61.50 लाख रुपये की लागत से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशाला के कक्षोें का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। कहा कि राज्य में हर ब्लॉक में दो-दो प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया विद्यालयों का चयन कर उन्हें आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। चार से पांच स्कूल को आधुनिक कलस्टर स्कूल के रूप में बनाया जाएगा जिसमें फर्नीचर, प्रयोगशाला, कंप्यूटर और स्टाफ के साथ ही सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि खत्तों में चल रहे विद्यालयों में प्रयोगशालाएं, कक्षों और फर्नीचर देकर उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा।
बच्चों के बैंक खातों में होगा ऑनलाइन भुगतान
हल्द्वानी। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि सरकार बच्चों को किताबें, बैग, जूते के साथ ही ड्रेस की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों मेे ऑनलाइन कर रही है। कहा कि कक्षा एक से 12 के मेधावी बच्चों को 600 से 3000 रूपये तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, मंडी उपाध्यक्ष रविंद्र रैकुनी, बीईओ हरेंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य केएम जोशी, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, संजय पांडे, गोपाल जोशी, बसंत सनवाल आदि थे।