इंटर मिलान 13 साल बाद चैंपियंस लीग के फाइनल में, एसी मिलान को एक ही स्टेडियम में दो बार हराया
इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने मंगलवार (16 मई) देर रात अपने ही देश के क्लब और चिर-प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को हराया। दोनों टीमों का होमग्रांड मिलान स्थित सैन सिरो स्टेडियम है। इसी मैदान पर दोनों क्लब अपने-अपने घरेलू मैच खेलते हैं। इंटर ने एसी मिलान को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 1-0 से हराया। इससे पहले उसने पहला लेग 2-0 से अपने नाम किया था। इस तरह इंटर ने सेमीफाइनल को कुल 3-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
इंटर मिलान के दूसरे लेग में इकलौता गोल कप्तान लोटारो मार्टिनेज ने किया। मार्टिनेज ने इसी सीजन में अर्जेंटीना की टीम के साथ विश्व कप जीता है। वह एक सीजन में विश्व कप और चैंपियंस लीग जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फाइनल में इंटर मिलान का मुकाबला 10 जून को इंस्तानबुल में रियल मैड्रिड या मैनचेस्टर सिटी से हो सकता है। सिटी और मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लोग बुधवार (17 मई) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले लेग में 1-1 की बराबरी पर थीं।
इंटर छठी बार फाइनल में
इंटर मिलान की टीम अब तक तीन बार चैंपियंस लीग जीती है। उसने 1964, 1965 और 2010 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, 1967 और 1972 टीम उपविजेता रही थी।
चैंपियंस लीग फाइनल में इटली की टीमों का प्रदर्शन
-
- इटली की तीन टीमों ने अब तक चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।
- इंटर से सेमीफाइनल हारने वाली एसी मिलान की टीम सात बार चैंपियन बनी है। वह पिछली बार 2007 खिताब जीती थी। उसके बाद फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। वह कुल 11 बार खिताबी मुकाबले में उतरी है। एसी मिलान 1963, 1969, 1989, 1990, 1994, 2003 और 2007 में जीती। वहीं, 1958, 1993, 1995 और 2005 में उसे हार मिली।
- युवेंटस की टीम अब तक नौ बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 1985 और 1996 में उसने खिताब पर कब्जा किया। 1973, 1983, 1997, 1998, 2003, 2015 और 2017 उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
- फियोरेंटिना 1957, रोमा 1984 और सैम्पडोरिया की टीमें 1992 में फाइनल खेलीं। तीनों को हार का सामना करना पड़ा