Wed. Apr 30th, 2025

कब्जे वाली खाली भूमि पर बनेगा वेंडर जोन और कम्युनिटी हॉल

टनकपुर (चंपावत)। नगर पालिका बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 69 लाख आठ हजार 982 रुपये लाभांश का बजट पारित किया है। बोर्ड ने राजस्व विभाग के खटीमा रेंज (तराई पूर्वी वन प्रभाग) को दी खाली पड़ी भूमि पर वेंडिंग जोन और कम्युनिटी हॉल बनाने, शहीद विक्रांत द्वार का निर्माण कराने, नगर के सार्वजनिक स्थानों में पोर्टेबल मूत्रालय का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है।

अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता और ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में हुई बैठक में ईओ ने बोर्ड को बताया कि गत वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ 58 लाख 9789 रुपये का बजट अवशेष है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पालिका की अनुमानित आय 30 करोड़ 47 लाख 3812 रुपये और अनुमानित व्यय 35 करोड़ 55 लाख 84 हजार 619 रुपये आंकी गई है। बोर्ड ने बरसात से पूर्व जेसीबी मशीन लगाकर नालियों की तली झाड़ सफाई कराने और बंद नालियों को खोलने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मित्रों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्म वर्दी, बूट, रेन कोट, स्वास्थ्य पारितोषक आहरण देने और कर्मचारियों के सामूहिक बीमा धनराशि के भुगतान का प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा विवेकानंद नागरिक पुस्तकालय में एसी लगाने और वार्डों में जनहित के विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने को मंजूरी दी गई है। बैठक में सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, मनोनीत सदस्य केदार दत्त जोशी, कलावती कापड़ी, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, विनोद चंद्र बिष्ट, बसंतराज चंद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *