Wed. Apr 30th, 2025

डीएम ने 20 मई तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश। जी-20 कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीएम टिहरी ने ओणी गांव, मेहमानों के रूट और जानकी सेतु के पास निर्माणाधीन कार्यों का का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को 20 मई तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान रूट प्लान को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई।

बुधवार को डीएम टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार नरेंद्रनगर के ओगी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जी-20 के तहत कराए जा रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम जी-20 महमानों के रूट पर माॅकड्रिल के रूप में निरीक्षण लिए निकले। जिसके तहत डीएम ओणी गांव से लाेनिवि तिराहा, मधुवन आश्रम होते हुए पूर्णानंद पाकिंग पहुंचे। डीएम ने जानकी सेतु के पास निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति को भी परखा।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को रंग रोगन और वॉल पेंटिंग सहित सभी निर्माण कार्य 20 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आस्थापथ और गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, पालिका ईओ तनवीर सिंह मारवाह, स्वास्थ्य व सफाई निरीक्षण मनोज बिष्ट, सिंचाई विभाग के ईई कमल सिंह, एई मंगल सिंह, एई अमित राव, कानूनगो विजय रूपेण, जितेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *