Sat. Nov 23rd, 2024

लखनऊ के खिलाफ हार के बाद मुंबई के गेंदबाजी कोच का गुस्सा, बोले- हम एक ही गलती दोहरा रहे

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में अधिक रन लुटाने पर गेंदबाजों पर निराशा जताते हुए कहा कि हम एक ही गलती दोहरा रहे हैं। बांड ने कहा, ‘हम जिन योजनाओं के बारे में बात करते हैं, मैदान में उन पर टिके नहीं रहते। हर बार यह देखा गया है। स्टोइनिस जैसे बल्लेबाजों को रोकने के लिए हम अपनी रणनीति को लेकर बहुत स्पष्ट थे। हमने उन्हें लेकर योजना बनाई थी, लेकिन उसके मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए।’

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और मैच हार गई। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए। वहीं, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन की पारी खेली। मुंबई के जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो विकेट लिए। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 59 और रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए। टिम डेविड ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। लखनऊ के यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए।

इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। अब आरसीबी के पास बाकी दो मैच जीतकर मुंबई से आगे निकलने का मौका है। वहीं, चेन्नई की टीम अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर दूसरे स्थान पर बनी रह सकती है। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बाकी सभी टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए लीग मैच के बाकी मुकाबले जीतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *