Sat. Nov 23rd, 2024

हैदराबाद से होगी बैंगलोर की भिड़ंत, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

आईपीएल 16 का 65वां लीग मैच आज 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 का 13वां लीग मैच खेलेंगी. आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ाना चाहेगी. आइए जानते हैं कि अब तक दोनों के बीच कुल कितने मैच खेले गए और किसका पलड़ा भारी रहा है

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 और बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं. ओवरऑल हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी से भारी है. आज दोनों के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा.

दोनों के बीच आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 और आरसीबी ने सिर्फ 1 में जीत अपने नाम की है. ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर हरा पाती है या नहीं.

दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में हुई थी. वह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 67 रनों से शानदार जीत हासिली की थी. उस मैच में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबिक फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी.

प्लेऑफ के लिहाज से आरसीबी के लिए अहम है मैच

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम प्वाइंटस टेबल में 12 मैचों में 6 जीत और 12 प्वाइंटस अपने नाम कर प्वाइटंस टेबल में पांचवें नबंर पर मौजूद है. इस मैच में जीत अपने नाम कर बैंगलोर प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी. आरसीबी अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *