Tue. Apr 29th, 2025

एबटमाउंट में एस्ट्रोवीक कार्यक्रम का हुआ समापन

लोहाघाट (चंपावत)। एबटमाउंट में चल रहे एस्ट्रोवीक का समापन हो गया है। इस दौरान भारत के कई फोटोग्राफर ने बर्ड वाचिंग के आसमान के गूढ़ रहस्यों को जाना। इससे पूर्व पांडवाज ग्रुप ने देर रात तक संगीतमय प्रस्तुतियां दीं।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के दिशा-निर्देशन पर आयोजित एस्ट्रोवीक कार्यक्रम में देश के करीब 60 फोटोग्राफर नेे फोटो साझा किए। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य जिले के एबटमाउंट में बाहरी राज्यों के प्रकृति प्रेमियों को आकृषित करना है।

बुधवार की रात करीब आठ बजे से कार्यक्रम में पांडवाज ग्रुप के कलाकारों ने गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित गीतों से दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। यहां सीडीओ आरएस रावत, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता फोटोग्राफर अनूप साह, थ्रीश कपूर, अजय तलवार, सलिल डोभाल, मोहम्मद आसिफ, जीएस रावत, प्रदीप पांडेय, दिशांत मेहता, श्रीनिवास ओली आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *