आकस्मिक इलाज में हर पल अनमोल : डॉ. क्राफ्ट
चंपावत। जिला अस्पताल में अग्रणी इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली और स्विस हिमालयन स्विटजरलैंड की ओर से बृहस्पतिवार को मैनेजमेंट ऑफ ट्रामा एंड रिमोट सेटअप विशेषज्ञ कार्यशाला में सर्जन डॉ. रॉबर्ट क्राफ्ट ने मरीज को तत्काल इलाज देने की बारीकियां बताईं। कहा कि गंभीर रूप से दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के इलाज में हर पल बेशकीमती होता है। ऐसे में हर मामले में सजगता, सतर्कता के साथ विशिष्ट प्रकार का तत्काल इलाज देकर ही खतरे को कम किया जा सकता है।जिले में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए दोनों संस्थाओं के बीच हुए करार के तहत अस्पतालों में बेहतर संसाधन, उपकरण उपलब्ध कराने के साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। कार्यशाला में सीएमएओ डॉ. केके अग्रवाल, पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी, अग्रणी इंडिया फाउंडेशन के डॉ. सुशील शर्मा, एरिका दत्ता आदि ने हिस्सा लिया