पर्यटन को बढ़ाने में गोल्फ प्रतियोगिता का अहम स्थान : राज्यपाल
नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध गोल्फ कोर्स में 18वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 125 गोल्फर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बृहस्पतिवार को राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित कर्टेन रेजर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।
सबसे छोटे दो गोल्फरों का किया उत्साहवर्धन
नैनीताल। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष की गोल्फ प्रतियोगिता का रोचक पहलू है कि छह वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष तक के सुपर वेटरन इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका गोल्फ के प्रति लगाव दर्शाता है। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छह वर्षीय गोल्फर विजेंद्र प्रताप सिंह तोमर और रूशांक सिजवाली से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
अलग-अलग वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता : शाह
नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल हरीश शाह ने बताया कि 18वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 125 गोल्फर विभिन्न वर्गों में खेलेंगे। इनमें सुपर वेटरन, वेटरन, जनरल, महिला और जूनियर गोल्फर केटेगरी शामिल है। शाह ने बताया कि आज सुबह 8ः30 बजे राज्यपाल टी ऑफ कर खेल का शुभारंभ करेंगे।