बगैर गणित के भौतिकी का अस्तित्व नहीं
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में द टेंसर सोसाइटी और बीकेआईटी द्वाराहाट की ओर से ऑन डिफरेंशियल ज्योमैट्री एंड रिलेटिविटी विषय पर सम्मेलन का का शुभारंभ हुआ। इसमें पांच देशों सहित देश के 14 राज्यों के गणितज्ञ और विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।
बृहस्पिअनतवार को आयोजित सम्मेलन में संयोजक प्रो. जया उप्रेती ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की जानकारी देकर सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि बिना गणित के भौतिकी का अस्तित्व नहीं है। टेंशर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. जफर हसन ने कहा कि ज्यामितीय विषय भारत की प्राचीन संस्कृति से जुड़ा है। सर्बिया यूनिवर्सिटी की गणितज्ञ लाजुबिका विलामीरोबिक ने कहा इस सम्मेलन में ज्यामिती के विविध पहलुलों पर होने वाली चर्चा से विश्व को एक नया ज्ञान मिलेगा। मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी। संचालन डॉ. भाष्कर चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रो. एसके श्रीवास्तव, डॉ. सबीहा नाज, प्रो. इला साह, प्रो. भीमा मनराल, डॉ. जोहरेह नेकोउई, प्रो. हसन शाहिद, प्रो. मुकुट मणि त्रिपाठी, डॉ. मुसव्विर अली, प्रो. अनिरुद्ध प्रधान आदि मौजूद रहे।