सोमेश्वर डिग्री कॉलेज के लिए मिलेंगे पांच लाख रुपये
सोमेश्वर (अल्मोडा)। सोमेश्वर महाविद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए पांच लाख रुपये मिलेंगे, यह बात संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनंद सिंह उनियाल ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्नातक स्तर पर राजनीतिक विज्ञान और कंप्यूटर साइंस विषय संचालित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. उनियाल ने महाविद्यालय में प्राध्यापकों के साथ बैठक की। कहा काॅलेज में शिक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही सुविधाओं को मजबूत करना होगा। विद्यार्थियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कैड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय में सुविधाओं के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद, डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. संजू, डॉ. राकेश पांडे, डॉ. प्राची, डॉ. आंचल, डॉ. विवेक आदि मौजूद रहे।