एनसीसी कैडेट्स को वर्कशॉप में दी जानकारी
बृहस्पतिवार को खानपुर के भगवान शंकर इंटर कॉलेज में एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी 84 बटालियन की ओर से कैडेट्स के लिए एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।
बटालियन के कर्नल आर रमेश और प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया। कालेज प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इस वर्ष जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहे हैं। जो भारत के लिए गौरवपूर्ण बात है। उन्होंने इस वर्ष जी-20 देशों की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष जी-20 देशों की प्राथमिकताएं समावेशी, न्यायसंगत और सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से लेकर वाणिज्य तक के क्षेत्रों में डिजिटल विकास करना है। एएनओ थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण ने कहा कि जी-20 एक पृथ्वी-एक परिवार एक भविष्य सार्वभौमिक रूप से एकता की भावना को बढ़ावा देता है। ।इस कार्यशाला में एनसीसी कैडेट कशिश, खुशी, नेहा, वंशिका, खुशी, वर्षा, निशा, मोहित, आर्यन, आकाश, अरविंद, सानू, विशु, निशान, गौरव आदि उपस्थित रहे