Thu. Nov 7th, 2024

धारचूला की ग्रामीण आबादी को मिलेगी सड़क सुविधा

धारचूला (पिथौरागढ़)। ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का शासनादेश जारी हो गया है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा की मांग कर रहे हैं। साथ ही दारमा घाटी के चल और सेला के मध्य आवागमन के झूला पुल बनाया जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी ने बताया कि तीजम से यावलदांग, पय्यापौड़ी हल्का वाहन मोटर मार्ग के किमी सात गुईंया से ढेका लेक होते हुए थौड़ा, उमचिया से कर्तो, कुंचासो से बुंगबुंग गांव में झूलापुल, सिमखोला-वासिंगखोला, रांथी में बोरागांव, बूंदी, फलमधार-जिप्ती, तोली से दुवालगांव सड़क निर्माण के लिए पहले चरण का शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने बताया कि बलुवाकोट-पय्यापौड़ी, दोबाट-रांथी, शिमल से नाग, ढुंगातोली-चुनरागांव, रमतोली, बरम-कनार, एकला से रौड़ा, कूलागाड़ झूलापुल, चामी-मेतली सड़क का शासनादेश पूर्व में ही जारी हो गया है। इन सड़कों का निर्माण शुरू करने की कार्यवाही चल रही है। सड़कों का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र की हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *