नैनीताल बैंक की शाखा के पास छावनी बनाएगी पिंक टाॅयलेट
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत में नैनीताल बैंक के पास पिंक टाॅयलेट का निर्माण होगा। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने गत दिनों यहां कैंट बोर्ड सीईओ से मुलाकात कर नगर में महिला शौचालय बनाने और क्षतिग्रस्त आशियाना पार्क के जीर्णोद्धार की मांग उठाई थी। पदाधिकारियों ने बताया कि सीईओ ने नैनीताल बैंक के निकट नया पिंक टाॅयलेट बनाने की बात कही है।
वहीं पिछले दो दशकों से आशियाना पार्क बच्चों के मनोरंजन का मुख्य केंद्र रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन से खतरा बढ़ता जा रहा है। दो साल पूर्व 18 अक्तूबर 21 को आई बेमौसमी आपदा ने इस पार्क का स्वरूप बिगाड़ दिया था। यहां साल भर पर्यटक भी पहुंचते हैं। टूटे निर्माणों को देख वह भी कड़वा अनुभव लेकर लौटते हैं। छावनी परिषद ने पूर्व में राज्य सरकार को पचास लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा था, इसे मंजूरी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि डीएम ने छावनी परिषद से डीपीआर बनाने के लिए कहा है। सब कुछ ठीक रहा तो पार्क फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटेगा। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सीईओ नागेश कुमार पांडेय से मुलाकात की सीईओ ने बताया कि आशियाना पार्क के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर डीपीआर बनाने की कार्यवाही की जा रही है। मिलने वालों में व्यापार संघ महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय और मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि थे।