यूओयू के गढ़वाल परिसर के लिए डोईवाला में मिली जमीन
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को गढ़वाल क्षेत्रीय परिसर के लिए डोईवाला तहसील के मारखम ग्रांट में तीन एकड़ जमीन मिली है।
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद क्षेत्रीय परिसर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस परिसर के बनने से गढ़वाल के विद्यार्थियों को सुविधा होगी। परिसर में परंपरागत और रोजगारपर पाठ्यक्रमों के साथ कौशल, क्षमता और मूल्य विकास के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
कुलपति नेगी ने जमीन आवंटन होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला का आभार व्यक्त किया है।