रानीपोखरी-ऋषिकेश के बीच जंगलों में भी मिलेंगे मोबाइल के सिग्नल
जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों को ऋषिकेश-रानीपोखरी के बीच मोबाइल कनेक्टीविटी की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए रानीपोखरी-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर 40 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर लगा दिया गया है।
यह मोबाइल टावर बड़कोट रेंज स्थित काली मंदिर के पास सैंनकोट वन बीट में लगाया गया है। वन विभाग ने सिर्फ 14 दिनों के लिए यह टावर लगाने की अनुमति दी है। इस टावर से जियो और एयरटेल के सिग्नल मिलेंगे। दरअसल ऋषिकेश जाते हुए मुख्य मार्ग पर बीरपुर से कुछ आगे जाकर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलते। नटराज चौक से बड़कोट की तरफ आते हुए भी नेटवर्क की समस्या रहती है। 10 से 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जंगल में नेटवर्क की समस्या रहती है, लेकिन टावर लगने से यह समस्या दूर हो जाएगी। बड़कोट रेंजर धीरज सिंह रावत ने बताया कि टावर लगाने की संबंधित कंपनी को 14 दिनों की अनुमति दी गई है। जिसे भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।