ईएसआई अस्पताल से सिडकुल को जोड़ने के लिए बनेगा पुल
रुद्रपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय को सिडकुल पंतनगर से जोड़ने की उद्यमियों की मांग पूरी होने जा रही है। इसके लिए सड़क निर्माण के साथ ही कल्याणी नदी पर पुल बनाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वर्तमान में कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय से पंतनगर सिडकुल जाने के लिए नदी के ऊपर से अस्थायी कच्चे मार्ग से आवाजाही होती है। जिससे आने-जाने वालों लोगों और सिडकुल के कर्मचारियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात में सिडकुल आने-जाने वाले श्रमिकों को दिक्कतें होती है। इसके अलावा कंपनियों के श्रमिकों को इलाज के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय में भी आने में परेशानी होती है। सिडकुल इंटरप्रिनियोर वेलफेयर सोसायटी के साथ ही सिडकुल के कईं उद्यमी भी बैठकों में मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ उद्यमियों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। इसके बाद समस्या को हल करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से कल्याणी नदी के ऊपर लगभग 110 मीटर ऊंचे पुल का निर्माण किया जाना है। जिससे लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिल सके। पुल का निर्माण करने के साथ ही पुल के दोनों ओर अप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। जिससे वाहनों को पुल से गुजरते समय किसी प्रकार की समस्या न हो सके। साथ ही वाहन दुर्घटना का खतरा न हो।
करीब तीन करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से कल्याणी नदी के ऊपर पुल और सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टेंडर होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विनोद प्रसाद डोबरियाल, ईई, लोक निर्माण विभाग