छात्राएं भी ले सकती है इंटर कॉलेज में प्रवेश
चंबा (टिहरी)। अलट उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा मेें अब छात्राएं भी कक्षा छह से लेकर 12 वीं कक्षा में सीधे प्रवेश ले सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में 20 छात्राएं कॉलेज में अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश ले चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि सीबीएसई स्कूल का छात्र-छात्रा ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश ले सकता है। किसी भी विद्यालय का छात्र कक्षा छह से लेकर 12 वीं कक्षा में प्रवेश ले सकता है। उन्होंने बताया कि स्कूल का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 55.55 प्रतिशत और इंटर बोर्ड का रिजल्ट 93.87 फीसदी रहा है। बताया सीबीएसई बोर्ड की मान्यता मिलने के बाद विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ी है। 2020 से पहले छात्र संख्या लगभग 150 थी, जो वर्तमान सत्र में बढ़कर लगभग 250 के लगभग पहुंच चुकी है। संवाद