राजस्व विभाग ने अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर किया सीज
कोटद्वार। राजस्व विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पौखाल स्थित मालन नदी और कोटद्वार की खोह नदी में छापा मारा। जहां अवैध खनन में संलिप्त चार ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर को पकड़कर सीज किया गया है।
नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने पौखाल के पास मालन नदी में छापा मारा। टीम के नदी में उतरते ही खनन में जुटे वाहन वहां से भाग गए, रास्ते में पौखाल के पास अवैध खनन से भरे एक डंपर को उन्होंने रोका, चालक से रवन्ना दिखाने को कहा तो उसने किसी प्रकार के कागजात नहीं होने की बात कही। जिसपर कर्मचारियों ने डंपर को कब्जे में ले लिया और उसे कोटद्वार तहसील में लाकर सीज कर दिया।
इसके बाद वे वापासी में सिद्धबली के पास ग्रास्टनगंज होते हुए खोह नदी में पहुंचे। नदी में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में जुटे हुए थे। यहां भी खननकारियों में भगदड़ मच गई। कुछ ट्रैक्टर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन चार ट्रैक्टर ट्रालियों को कर्मचारियों ने पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया। खननकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने का विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। कर्मचारियों ने चारों ट्रैक्टरों को तहसील में लाकर सीज कर दिया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पौखाल की मालन नदी और कोटद्वार में खोह नदी में अवैध खनन की शिकायत पर छापामारी की कार्रवाई की गई। जिसमें चार ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर को अवैध खनन में लिप्त पाते हुए सीज कर दिया गया है। बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी।