श्रीमाधोपुर में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर शुरू:योगा, डांस, मेहंदी के साथ इंग्लिश स्पोकन की ट्रेनिंग देंगे, 71 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
श्रीमाधोपुर में सोमवार को ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर शुरू हुआ। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सीकर की देखरेख में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल श्रीमाधोपुर में शिविर शुरू हुआ।
शिविर संचालक गोकुल जांगिड़ ने बताया कि शिविर में 71 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर में सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। योग शिक्षक सतवीर सिंह सामोता द्वारा योग करवाए गए।
मनीष शर्मा ने बताया कि इस शिविर में मेहंदी, नृत्य, ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण 25 जून तक अनवरत चलेगा। प्रकाश पाराशर स्पोकन इंग्लिश, देशराज कंप्यूटर विज्ञान, मेहंदी ममता शर्मा, ब्यूटीशियन सोनिया शर्मा, नृत्य सरोज काजला, पेंटिंग संदीप शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है