सौंदर्यीकरण कार्यों की सुरक्षा के इंतजाम को बताया नाकाफी
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून एयरपोर्ट से लेकर इंद्रमणि चौक ऋषिकेश तक सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सौंदर्यीकरण कार्य के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा के इंतजाम न करने पर नाराजगी जताई। जी-20 समिट के लिए सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में हैं।
रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यों का निरीक्षण किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर और उसके बाहर संबंधित मार्गों पर एमडीडीए ने काफी अच्छा सौंदर्यीकरण कार्य किया है। लेकिन जो फूल-पौधे लगाए गए हैं। उनकी सुरक्षा के इंतजाम काफी नहीं हैं।
एमडीडीए अधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल को बताया कि एयरपोर्ट परिसर व संबंधित मार्ग पर रंग-बिरंगे फूलों व शोभाकार पौधों की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की जाली लगाई जा रही है। जिस पर मंत्री ने कहा कि इस जाली को तोड़कर कोई भी जानवर आसानी से पौधों को खा या रौंद सकता है। संबंधित अधिकारियों के जवाब से कैबिनेट मंत्री पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे। और कहा कि सौंदर्यीकरण पर बहुत पैसा खर्च किया गया है। जी-20 के दौरान और उसके बाद भी फूल-पौधे सही सलामत रहने चाहिए।
मंत्री ने एयरपोर्ट परिसर की चहारदीवारी पर प्रदेश के 13 जिलों की थीम पर बनी पेंटिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को रेलवे ब्रिज, इंद्रमणी बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, डिवाइडर पर बड़े कलरफुल पौधों के गमले लगाने तथा बडोनी चौक के पास फसाड योजना के तहत दुकानों के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद रानीपोखरी से होते हुए नरेंद्रनगर बाइपास मार्ग पर लगाए गए बैंबू, यूका, यूफारेबियामिली, फर्न, जंगली बांस आदि का भी निरीक्षण किया गया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को रेलवे ब्रिज, इंद्रमणी बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, डिवाइडर पर बड़े कलरफुल पौधों के गमले लगाने तथा बडोनी चौक के पास फसाड योजना के तहत दुकानों के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।