महंगाई राहत शिविर:महंगाई राहत शिविर में 656 गारंटी कार्ड बांटे
लालसोट बिलोना खुर्द ग्राम में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 656 परिवारों का पंजीयन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 231, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू के 136 , मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि 14, अन्नपूर्णा योजना 317, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 285, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 128 व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के 565 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 416 व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 416 लोगों को गारंटी कार्ड वितरण किए गए।
कैंप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने लोगों को गारंटी कार्ड वितरण किए। गारंटी कार्ड प्राप्त कर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर प्रधान नाथू लाल मीना, सरपंच हंसराज मीना, उपखंड अधिकारी बृजेंद्र मीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ,ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा आदि मौजूद रहे। दौसा ग्रामीण | ग्राम पंचायत कालाखो मुख्यालय पर शनिवार को दूसरे दिन भी महंगाई राहत व प्रशासन गांवों के संग अभियान मे ग्रामीणों की खासी भीड़ उमड़ी। महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने केक काटकर बेटियों का जन्मदिन मना कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। शिविर में दिनभर लोगों में सरकारी योजनाओं में पंजीयन करवाने का उत्साह नज़र आया। करीब 700 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में 7000 पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किए। तहसीलदार शिवदयाल शर्मा, विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा, सीडीपीओ दिनेश मीणा आदि मौजूद रहे।