Tue. Apr 29th, 2025

डीएम विनीत तोमर ने संभाला कार्यभार

अल्मोड़ा। नवनियुक्त डीएम विनीत तोमर ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, आपदा कंट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना होगा।

इस दौरान सीडीओ अंशुल सिंह, एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सल्ट के एसडीएम गौरव पांडे, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *