Fri. Nov 8th, 2024

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर हरीश धामी का धमाका. ठोकी दावेदारी…..

धारचूला विधायक हरीश धामी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. विधायक, वह लोकसभा टिकट के लिए पार्टी में एक स्वाभाविक पसंद हैं। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उम्मीदवारी के बारे में एक सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि रावत राष्ट्रीय स्तर के एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं और वह राज्य की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस विधायक ने कहते कि वह प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आवाज संसद में उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की आवाज को अनसुना किया जाता है। धामी ने भरोसा जताया कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।

राज्य विधानसभा में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, को पूर्व सीएम हरीश रावत का करीबी विश्वासपात्र बताया जाता है। नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कर रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भट्ट ने यहां से कांग्रेस पार्टी के हरीश रावत को हराकर भारी जीत हासिल की थी. रावत ने अब हरिद्वार सीट पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसका उन्होंने वर्ष 2009 में प्रतिनिधित्व किया था। अब हरीश धामी ने नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *