बैठक से नदारद प्रधानाध्यापक का वेतन रोका, सात से स्पष्टीकरण मांगा
रुद्रपुर। सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने जीजीआईसी पंतनगर में सोमवार को जिलेभर के शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में नहीं पहुंचने पर उन्होंने एक हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया, जबकि सात प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
सीईओ ने सर्वप्रथम अटल उत्कृष्ट स्कूलों के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानाचार्यों को स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमश्री स्कूलों और पीटीए के गठन के संबंध में जानकारी मांगी। सीईओ ने कहा कि 26 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इस अवधि में बच्चों के लिए गृहकार्य दिया जाए। उन्होंने स्कूलों के किचन गार्डन व बाल वाटिकाओं के बारे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल राजनगर सितारगंज के प्रधानाध्यापक स्कूल में मौजूद होने के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचे, जिस कारण उनका वेतन रोका गया है। इसके अलावा बैठक में नहीं पहुंचे जीजीआईसी सितारगंज, जीआईसी कुंडा जसपुर के प्रधानाचार्यों और सर्व इंडिया हाईस्कूल गदरपुर, सर्वरखेड़ा हाईस्कूल जसपुर, राकउप्रवि रामनगर रुद्रपुर, राकउप्रावि धर्मपुर रुद्रपुर और सहदौरा स्कूल के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीईओ ने कहा कि इनके अवकाश पर होने की सूचना है, यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनके विरुद्ध भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। वहां उप शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश सुयाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पांडेय आदि थे।