Thu. Nov 7th, 2024

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अनुदेशिकाओें को मिलेगा सेवा विस्तार

टनकपुर (चंपावत)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में छात्रावास की व्यवस्थाओं और शिक्षण गतिविधियों से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। इन्हें अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

एसडीएम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने वर्ष 2023-24 से कार्यरत भोजनमाता, अनुदेशिका, अनुसेविका के सेवा विस्तार पर सहमति जताई गई। इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, अनावर्ती मद से वाशिंग मशीन खरीदने, व्यवसायिक कोर्स में छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा और कंप्यूटर डिप्लोमा कराने, पीटीए वार्षिकोत्सव कौशल संवर्धन और फीस मद को बालिकाओं के हित में व्यय करने, छात्रावास की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत, प्रबंध और क्रय समिति की नई कार्यकारिणी गठित करने का प्रस्ताव पास किया गया है।

वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि बैठक में बनी सहमति के बाद प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। बैठक में उप शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या गीता चंद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी, सीआरसी समन्वयक देवी दत्त जोशी, अनुदेशिका रेनू वल्दिया मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *