नर्सिंग अधीक्षक मंजू कैड़ा को मिलेगा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार
रुद्रपुर। जिला अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक मंजू कैड़ा का इस साल उत्तराखंड से राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। रुद्रपुर जिला अस्पताल प्रशासन को ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है। शीघ्र ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति की ओर से उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि कर्तव्य परायणता और सराहनीय सेवा के लिए नर्सिंग अधीक्षक का फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। इससे पूर्व रुद्रपुर जिला अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक रंजना वालिया और एएनएम दीपा जोशी को भी यह पुरस्कार मिल चुका है। बता दें कि रुद्रपुर जिला अस्पताल को इसी साल कायाकल्प अवार्ड में भी राज्य में प्रथम रैंकिंग मिली थी।