शह और मात के खेल के लिए पहुंचे 300 खिलाड़ी
किच्छा। डीपीएस रुद्रपुर में धीरज सिंह रघुवंशी स्मृति चेस चैंपियनशिप शुरू हो गई है। शुभारंभ एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
कार्यक्रम से पहले आयोजकों ने शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह रघुवंशी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। 27 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहां पर भारत सिंह चौहान (अध्यक्ष, सलाहकार मंडल, एफआईडीई),विपनेश भारद्वाज (सचिव, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन), नरेश शर्मा (ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष), डाॅ. डीके सिंह (उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव), एके वर्मा (दिल्ली चेस एसोसिएशन के सचिव), संजय चडढा (देव भूमि चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष), संजीव चौधरी (महासचिव देव भूमि चेस एसोसिएशन, उत्तराखंड), डा. सीमा सिंह (कोषाध्यक्ष देव भूमि चेस एसोसिएशन, उत्तराखंड), सुरजीत सिंह (चेयरमैन डीपीएस रुद्रपुर)उपस्थित थे