सीएमओ के निरीक्षण में संविदा डॉक्टर मिले नदारद
सितारगंज। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सोमवार को सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के एक संविदा डॉक्टर डॉ. मयंक प्रताप सिंह गैरहाजिर मिले। सीएमओ के निर्देश पर चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है।
सीएमओ ने निर्माणाधीन अस्पताल भवनों का भी मुआयना किया। कहा कि जनवरी तक अस्पताल का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने बालाजी एक्शन टेसा कंपनी के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि दस जून तक अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। वहां पर फार्मासिस्ट केएन गोस्वामी, सुभाष चंद्र, प्रेमांजलि अधिकारी, ज्वाला प्रसाद आदि थे