सोमेश्वर के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। गर्मी बढ़ते ही जिले के जंगल फिर से धधकने लगे हैं जिससे वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमेश्वर क्षेत्र में जैतकोट के जंगल मंगलवार को धू-धूकर जलते रहे जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हुआ। आग से वन्य जीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
सोमेश्वर के जैतकोट के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। पूरे दिन जंगल से आग की लपटें उठती रहीं। आग लगने से चीड़ के पेड़ गिर गए। इस दौरान ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन दो हेक्टेयर से अधिक दायरे में लगी आग पर काबू पाना उनके लिए चुनौती भरा साबित हुआ।
इसके बाद ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट, बीट अधिकारी अनूप, फायर वॉचर बालम नयाल सहित अन्य ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे।
इस बार फायर सीजन में जले 42 हेक्टेयर जंगल
सोमेश्वर। बीते वर्ष फायर सीजन में 112 घटनाओं में 224 हेक्टेयर जंगल जले थे लेकिन इस बार अब तक 22 घटनाओं में 42 हेक्टेयर जंगल जला है। इन घटनाओं से निपटने के लिए जिले भर में 155 क्रू स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
जंगल में आग लगने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और इस पर काबू पाया गया। वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। -मनोज कुमार लोहनी, रेंजर, सोमेश्वर।