Fri. Nov 8th, 2024

बाजपुर में फायर स्टेशन को मंजूरी

रुद्रपुर। बाजपुर में प्रस्तावित फायर स्टेशन को लंबे समय बाद विश्व बैंक ने बजट देने में हामी भर दी है। विश्व बैंक की ओर से बजट मिलने पर बेरिया दौलत रोड पर चिह्नित भूमि पर फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। फायर स्टेशन बनने के बाद वहां पर 13 दमकलकर्मियों की टीम और दमकल के दो वाहन आग की घटनाओं से निपटने के लिए 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

बाजपुर में पिछले कई वर्षों से गन्ना समिति के कार्यालय में अस्थायी रूप से फायर स्टेशन संचालित हो रहा है। फायर स्टेशन न होने के कारण वहां दमकल का एक वाहन मौजूद रहता है। बड़ी घटनाएं होने पर काशीपुर और रुद्रपुर से दमकल के वाहन भेजे जाते हैं। इस वर्ष अब तक जिले में 238 आग की घटनाएं पूरे जिले में हो चुकी हैं। फायर स्टेशन के लिए शासन की ओर से विश्व बैंक को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद विश्व बैंक की टीम ने जमीन का निरीक्षण कर लिया है। वहां करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से फायर स्टेशन बनाया जाएगा। वहां पर दमकल के दो वाहन, एक एसआई, आठ कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल और दो वाहन चालक हर समय मौजूद रहेंगे। कर्मचारियों के रहने के लिए बैरक, बॉथरूम और कार्यालय भी वहां बनाया जाएगा।

बाजपुर में फायर स्टेशन बनाने के लिए विश्व बैंक ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहां से बजट मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को निर्माण का ठेका दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा। – वंश बहादुर यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *