राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए 16 एनसीसी कैडेट का चयन
पिथौरागढ़। एनसीसी निदेशालय दिल्ली की ओर से 80 बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया। इसमें नैनीताल ग्रुप, रुड़की ग्रुप और देहरादून ग्रुप से 16 कैडट का चयन किया गया। नैनीताल ग्रुप 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 14 कैडट ने जगह बनाई। यह कैडेट तीन जुलाई से 15 जुलाई तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर कर्नल अनिल बास, ले. कर्नल भानु सत्य, ले. कर्नल बीएस तड़ागी, ले. कर्नल राजेश मोर, एसएम गंगा सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी हरेेंद्र सिंह, सूबेदार परमन थापा, हीरा सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, हवलदार नैन राम, प्रमोद, हुकुम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनंदन पपनै, अमन, अमित, प्रमोद जोशी सहित कई एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
ये कैडेट हुए राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित
पिथौरागढ़। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ के मनीषा धामी, हर्षित जोशी, विकास बिष्ट, अमन भट्ट, विक्रमादित्य गुनियाल, गोविंद सिंह, पंकज राणा, जीवन सिंह, प्रियांशी गोस्वामी, पूजा सामंत, भावना पंत, चंपा आर्य, वेदिका उपरारी, लक्षिका रावत और 79 बटालियन की सिया, 84 बटालियन रुड़की के रुद्र प्रताप सिंह चयनित हुए हैं।