काशीपुर। रिश्तेदारी में आए बालक की सोमवार देर शाम करंट लगने से मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ यूपी ले गए। यूपी के बिजनौर कोतवाली के ग्राम शाहबाद निवासी अंजुम बीते दिनों सात वर्षीय बेटे अरमान को लेकर अपने रिश्तेदार हसीन के घर सरवरखेड़ा आई थी। बुधवार रात आई आंधी में गांव की बिजली लाइन का तार टूट गया। जो एक बंद पड़े मकान के गेट पर लटका था। सोमवार देर शाम अरमान घर से बाहर खेलने के लिए गया था। जहां वो तार में उलझ गया। करंट लगने से अरमान की मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर मां गहरे शोक में डूब गई। बच्चे के पिता को यूपी में जानकारी दी गई। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचित किए बिना ही शव को बिजनौर ले गए। घटना को लेकर गांव में शोक व्याप्त है। सरवरखेड़ा के प्रधान मोहम्मद आजिम ने बताया कि बच्चे की करंट लगने से मौत हुई है। जिस तार से उसे करंट लगा वह ऊर्जा निगम का था या किसी निजी व्यक्ति के घर का इसका पता नहीं चल सका है। संवाद