Fri. Nov 8th, 2024

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए 16 एनसीसी कैडेट का चयन

पिथौरागढ़। एनसीसी निदेशालय दिल्ली की ओर से 80 बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया। इसमें नैनीताल ग्रुप, रुड़की ग्रुप और देहरादून ग्रुप से 16 कैडट का चयन किया गया। नैनीताल ग्रुप 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 14 कैडट ने जगह बनाई। यह कैडेट तीन जुलाई से 15 जुलाई तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गोरखा रेजिमेंट के फायरिंग रेंज सेरादेवल में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार के निर्देशन में 22 से 24 मई तक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच नेवल, 79 बटालियन नैनीताल, 77 बटालियन अल्मोड़ा, 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 16-16 और 24 गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा और एक कंपनी घोड़ाखाल के 16 कैडेट ने हिस्सा लिया था।

इसमें से 16 फायरर चुने गए। 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 14 कैडेट और 79 बटालियन नैनीताल के दो कैडेट ने ग्रुप शूटिंग टीम में जगह बनाई। 80 यूके बटालियन के मनीषा धामी और हर्षित जोशी को बेस्ट फायरर का अवार्ड दिया गया। कमान अधिकारी कर्नल बीएमएस परमार ने बटालियन की पूरी टीम को शुभकामना दी।

इस मौके पर कर्नल अनिल बास, ले. कर्नल भानु सत्य, ले. कर्नल बीएस तड़ागी, ले. कर्नल राजेश मोर, एसएम गंगा सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी हरेेंद्र सिंह, सूबेदार परमन थापा, हीरा सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, हवलदार नैन राम, प्रमोद, हुकुम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनंदन पपनै, अमन, अमित, प्रमोद जोशी सहित कई एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

ये कैडेट हुए राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित
पिथौरागढ़। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ के मनीषा धामी, हर्षित जोशी, विकास बिष्ट, अमन भट्ट, विक्रमादित्य गुनियाल, गोविंद सिंह, पंकज राणा, जीवन सिंह, प्रियांशी गोस्वामी, पूजा सामंत, भावना पंत, चंपा आर्य, वेदिका उपरारी, लक्षिका रावत और 79 बटालियन की सिया, 84 बटालियन रुड़की के रुद्र प्रताप सिंह चयनित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *