रोजगार मेले में 52 को मिली नौकरी
हल्द्वानी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। सेवायोजन विभाग समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करता है ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
रोजगार मेले में देशभर की 12 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कक्षा दसवीं से स्नातकोत्तर, आईटीआई उत्तीर्ण और अन्य तकनीकी योग्यता वाले छात्र रोजगार के लिए आवेदन करने पहुंचे। कई युवाओं के आवेदन स्वीकार किए गए तो कई युवाओं को पात्रता और योग्यता नहीं होने पर निराश लौटना पड़ा। टाटा मोटर्स और बालाजी एक्शन बिल्डवेल को वैकेंसी के सापेक्ष अभ्यर्थी नहीं मिले। जीके सिक्योरिटी में 40 युवाओं ने आवेदन किया उनमें से वैकेंसी के सापेक्ष 17 युवाओं का सलेक्शन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि 954 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया। मेला स्थल पर ही 52 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। इनमें से 21 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर दिए गए। 354 अभ्यर्थियों का दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है।