Fri. Nov 8th, 2024

सरयू नदी पर 15.24 करोड़ की लागत से बनेगा मोटर पुल

गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। बनकोट बटगेरी सप्तेश्वर मोटर मार्ग पर सरयू नदी पर 105 मीटर स्पान पुल के लिए 15.24 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस पुल का निर्माण होने के बाद बनकोट से बागेश्वर की दूरी मात्र 20 किलोमीटर रह जाएगी।

गणाई गंगोली के बनकोट क्षेत्र से बागेश्वर के लिए वर्षों पूर्व सड़क कट चुकी थी। सरयू नदी में पुल नहीं होने से पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के बीच यातायात शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके चलते लोगों को बेड़ीनाग से होते हुए बागेश्वर के लिए आवाजाही करनी पड़ रही है। इसके लिए 95 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में चार घंटे से अधिक का समय लग जाता है। पूर्व विधायक और प्रदेश मंत्री मीना गंगोला के प्रयासों से अब सरयू नदी पर पुल की स्वीकृति मिल गई है। इस पुल के बनने से यह दूरी 20 किलोमीटर रह जाएगी।

पुल के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। अभिनेष बनकोटी, रविंद्र बनकोटी, राजा बनकोटी, दिनेश बनकोटी, सूरज बनकोटी, विरेंद्र मेहता, विक्रम मेहता, घनश्याम मेहता, शिवनाथ बनकोटी, चंचल बनकोटी, नीरज डीसीला आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *