Mon. Nov 25th, 2024

IPL: पिछले छह सीजन से क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ही बनी चैंपियन, रायुडू ने छठा और धोनी ने पांचवां खिताब जीता

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। बारिश हुई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। सीएसके ने पांच विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में और इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स बने।

प्लेऑफ और क्वालिफायर वाले फॉर्मेट की शुरुआत 2011 से हुई थी। तब से लेकर अब तक 13 सीजन में से 10 सीजन क्वालिफायर-वन जीतकर फाइनल में पहुंची टीम ही खिताब जीती है। 2018 से लेकर अब तक पिछले छह सीजन में क्वालिफायर-वन जीतकर फाइनल में पहुंची टीम ही चैंपियन बनी है। इस सीजन सीएसके ने गुजरात को क्वालिफायर-वन में हराया था और सीधे फाइनल में पहुंची थी और अब टीम चैंपियन बन गई है। इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड्स बने।

सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा के नाम था। मुंबई के साथ पांच खिताब जीतने के अलावा उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के साथ एक खिताब जीता था। अब अंबाती रायुडू ने उनकी बराबरी की। रायुडू ने मुंबई के साथ तीन खिताब जीते थे। वहीं, सीएसके के साथ वह तीन खिताब जीत चुके हैं। धोनी इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल में जीत वाले खिलाड़ी

  • 6: रोहित शर्मा
  • 6: अंबाती रायुडू
  • 5: हार्दिक पांड्या
  • 5: कीरोन पोलार्ड
  • 5: एमएस धोनी

फाइनल में कब-कब आखिरी गेंद पर चेज करने वाली टीम जीती

अब तक सिर्फ दो बार आईपीएल फाइनल में चेज कर रही टीम आखिरी गेंद पर जीती है। इस सीजन से पहले 2008 में ऐसा हुआ था। तब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के लिए आखिरी गेंद पर जीत

  • RR vs CSK, मुंबई डीवाई पाटिल, 2008
  • CSK vs GT, अहमदाबाद, 2023

वॉटसन के बाद दूसरे नंबर शिवम दुबे

शिवम दुबे ने इस सीजन 35 छक्के जड़े। वह एक सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

CSK के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • 35: शेन वॉटसन, 2018
  • 35: शिवम दुबे, 2023
  • 34: ड्वेन स्मिथ, 2014
  • 34: अंबाती रायडू, 2018

कोहली से तीन छक्के से पीछे रह गए शिवम दुबे

आईपीएल 2023 में शिवम ने 35 छक्के लगाए। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में आरसीबी से खेलते हुए 38 छक्के लगाए थे।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
38: विराट कोहली (RCB, 2016)
37: ऋषभ पंत (DC, 2018)
35: शिवम दुबे (CSK, 2023)
34: अंबाती रायुडू (CSK, 2018)
33: शुभमन गिल (GT, 2023)

रहाणे ने भी बनाया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रहाणे के लिए भी आईपीएल 2023 खास रहा। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 326 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के लगाए। यह उनके द्वारा किसी भी सीजन लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।

अजिंक्य रहाणे के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

  • 16: 2023
  • 13: 2015
  • 11: 2013

आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा टोटल

आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर

टीम खिलाफ सीजन स्कोर
गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स 2023 214/4
सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2016 208/7
चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011 205/5
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 2015 202/5
कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब 2014 200/7

गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। यह आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 आईपीएल फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर चेन्नई की टीम है। उसने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में 205 रन बनाए थे।

चेन्नई का रिकॉर्ड चेज

जहां एक तरफ गुजरात ने आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं चेन्नई ने भी चेज का रिकॉर्ड बनाया। सीएसके को रिवाइज्ड टारगेट 171 रन का मिला था। सीएसके ने पांच विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया। यह आईपीएल फाइनल में चेज किया गया चौथा हाईएस्ट स्कोर है।

आईपीएल फाइनल में चेज किए गए सबसे बड़े टारगेट

  • 200: KKR vs PBKS, बेंगलुरु, 2014
  • 191: KKR vs CSK, चेन्नई, 2012
  • 179: CSK vs SRH, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
  • 171: CSK vs GT, अहमदाबाद, 2023 (15 ओवर में संशोधित लक्ष्य)

प्लेऑफ में चौथा सबसे बड़ा स्कोर

प्लेऑफ यानी क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल मिलाकर सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो गुजरात के 214 रन चौथे स्थान पर है। प्लेऑफ में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड गुजरात के नाम ही है। उसने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में तीन विकेट पर 233 रन बनाए थे।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़े टीम टोटल

  • 233/3: GT vs MI, अहमदाबाद, 2023, क्वालिफायर-2
  • 226/6: PBKS vs CSK, मुंबई, 2014, क्वालिफायर-2
  • 222/5: CSK vs DC, चेन्नई, 2012, क्वालिफायर-2
  • 214/4*: GT vs CSK, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
  • 208/7: SRH vs RCB, बेंगलुरु, 2016 फाइनल

सुदर्शन के नाम यह रिकॉर्ड

सुदर्शन ने 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वह आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। अनकैप्ड का मतलब है वैसा खिलाड़ी जिसने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो।

आईपीएल प्लेऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ियों का हाईएस्ट स्कोर

  • 112*: रजत पाटीदार (RCB) vs LSG, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
  • 96: साई सुदर्शन (GT) vs CSK*, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
  • 94: मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
  • 89: मनविंदर बिस्ला (KKR) vs CSK, चेन्नई, 2012 फाइनल

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

आईपीएल फाइनल में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर के मामले में सुदर्शन की 96 रन की पारी तीसरी बड़ी पारी है। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा फाइनल में यह हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम है। उन्होंने 2018 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुंबई के वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे।

आईपीएल फाइनल में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

  • 117*: शेन वॉटसन (CSK) vs SRH, मुंबई, 2018
  • 115*: ऋद्धिमान साहा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
  • 96: साई सुदर्शन (GT)* vs CSK, अहमदाबाद, 2023
  • 95: मुरली विजय (CSK) vs RCB, चेन्नई, 2011
  • 94: मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014

सुदर्शन इस मामले में दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज

सुदर्शन आईपीएल फाइनल में 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 साल 226 दिन की उम्र में ऐसा किया है। फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज मनन वोहरा हैं। उन्होंने 2014 में पंजाब से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ 20 साल 318 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर के साथ सबसे युवा बल्लेबाज

  • 20 साल, 318 दिन: मनन वोहरा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
  • 21 साल, 226 दिन: साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023
  • 22 साल, 37 दिन: शुभमन गिल (KKR) vs CSK, दुबई, 2021
  • 23 साल, 37 दिन: ऋषभ पंत (DC) vs MI, दुबई, 2020

तुषार देशपांडे का शर्मनाक रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 56 रन लुटाए। उनका इकॉनमी रेट 14 का रहा। यह आईपीएल फाइनल में तीसरी सबसे खराब गेंदबाजी है। फाइनल में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम है। उन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 61 रन लुटाए थे।

आईपीएल फाइनल में सबसे महंगी गेंदबाजी

  • 0/61: शेन वॉटसन (RCB) vs SRH, बेंगलुरु, 2016
  • 0/56: लोकी फर्ग्यूसन (KKR) vs CSK, दुबई, 2021
  • 0/56: तुषार देशपांडे (CSK) vs GT, अहमदाबाद, 2023
  • 4/54: करणवीर सिंह (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014

इस सीजन में कई और बेहतरीन रिकॉर्ड्स

इस सीजन सबसे ज्यादा 153 खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया। वहीं, इस सीजन ही सबसे ज्यादा 12 शतक भी लगे। इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा आठ बार 200+ रन का लक्ष्य आसानी से चेज हुआ। वहीं, इसी सीजन सबसे ज्यादा 37 बार 200+ रन के स्कोर भी बने।

एक सीजन में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

  • 153: 2023
  • 118: 2022
  • 117: 2016

एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

  • 12: 2023
  • 8: 2022
  • 7: 2016

एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ रन का सफल पीछा किया गया

  • 8 बार: 2023
  • 3 बार: 2014
  • 2 बार: 2010, 2018, 2022
  • 1 बार: 2008, 2012, 2017, 2019, 2020, 2021

एक सीजन में सबसे ज्यादा बार बने 200+ स्कोर

  • 37: 2023
  • 18: 2022
  • 15: 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *