Fri. Nov 8th, 2024

IPL 2023: शुभमन गिल ने आईपीएल में की रनों की बारिश, ऑरेंज कैप पर किया कब्जा; बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा

चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में आमने-सामने हुईं।  रविवार (28 मई) को बारिश के कारण मुकाबला नहीं हुआ। रिजर्व डे सोमवार (29 मई) को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरीं। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फाइनल में गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। गिल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनके लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा है। गिल ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है।

शुभमन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 890 रन बनाए। उन्होंने 17 पारियों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए। शुभमन के नाम तीन शतक और चार अर्धशतक हैं। उनके पास एक सीजन में 900 रन पूरे करने का मौका था, लेकिन वह 10 रन से चूक गए। अगर वह 10 रन और बना लेते तो विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाते।

शुभमन गिल के पास सिर्फ एक सीजन में 900 रन पूरे करने का अवसर ही नहीं था, बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका था। शुभमन एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे। इस मामले में वह कोहली को पीछे छोड़ सकते थे। कोहली ने 2016 में आरसीबी के लिए 16 मैच में 973 रन बनाए थे। शुभमन को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 123 रन की जरूरत थी, लेकिन वह 39 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ने जोस बटलर को जरूर पीछे छोड़ दिया।

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाज टीम सीजन मैच रन
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2016 16 973
शुभमन गिल गुजरात टाइटंस 2023 17 890
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 2022 17 863
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 2016 17 848
इस मामले में कोहली की नहीं कर पाए बराबरी
शुभमन गिल अगर फाइनल में शतक लगा देते तो कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। गिल ने फाइनल से पहले चार मैच में तीन शतक लगाए थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में वह ऐसा नहीं कर सके। सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। वह चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर-1 के बाद फाइनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2016 में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *