Tue. Nov 26th, 2024

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के टॉप-थ्री विद्यार्थी सम्मानित

रूद्रपुर। नगर निगम की ओर से उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉप-थ्री मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि यूपीएसएसी की सिविल सेवा परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरुला और मेयर रामपाल सिंह ने उन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए। मेयर रामपाल ने गरिमा के घर जाने वाली सड़क उनके नाम पर रखने की घोषणा की

नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में मेयर रामपाल ने सभी टॉपर्स को बधाई देकर भविष्य में भी कड़ी मेहनत से चुनौतियों का सामना करने की सीख दी। उन्होंने मेधावियों से जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाने की अपील की। कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है।

मुख्य अतिथि गरिमा ने अपनी सफलता का अनुभव साझा किए। कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि आपका संकल्प मजबूत है तो कोई भी बाधा आपको लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकती। कहा कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हो, इसके लिए अभी से लक्ष्य तय कर लें। वहां भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, पार्षद सुशील चौहान, प्रमोद शर्मा, बबलू सागर, जितेंद्र यादव, रामकिशन कोली, भुवन गुप्ता, विनय विश्वास आदि थे।
इन छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित-
जीजीआईसी में हाईस्कूल की टॉपर शिवानी झा, सबिना, अंजलि गुप्ता, 12वीं की मुस्कान वर्मा, कृष्णा कुमारी, मीनू, आशुतोष विद्या मंदिर में 10वीं की टॉपर रिदा, शिवानी, सुशीला कुमारी, गोविंद विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में 10वीं के टॉपर यश चौहान, रूपेश, रविंद्र, 12वीं के अंशु तरफदार, त्रिषना मल्लिक, प्रिंस सिंह, भंजू राम इंटर काॅलेज भूरारानी के 10वीं की टॉपर नेहा, कमल सिंह, पवन पांडे, 12वीं के नीरज सिंह नेगी, सचिन, मीनाक्षी, मानवेंद्र, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर काॅलेज में 10वीं की टॉपर पूनम प्रजापति, राहुल दास, सूर्याप्रकाश, 12वीं के रोहित सिंह, आशीष जोशी, सर्वजीत कौर, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में 10वीं की टॉपर प्रियंका गंगवार, पूनम प्रजापति, छवि यादव, 12वीं की पलक सास्वत, उन्नति वर्मा, चांदनी, आर्य कन्या इंटर काॅलेज की 10वीं की टॉपर प्रियंका भारद्वाज, शीतल मौर्या, प्राची गंगवार, 12वीं की पूजा शर्मा, नीलू, प्रीति मंडल, साक्षी द्विवेदी, जनता इंटर काॅलेज में 10वीं के टॉपर आकाश सरकार, मो. अंश, सिद्धू सरकार, श्रीयाशी पांडे, विशाल रस्तोगी, मो. जाहिद, मयंक, सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलेज में 10वीं की टॉपर छवि अग्रवाल, खुशबू कश्यप, सोनी शर्मा, इंटर की रिया लोहनी, सलीना खातून, शिवानी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में 10वीं की काजल मिश्रा, मनीष, रोहित पांडे, 12वीं के कुशाग्र, संदीप, सुकांत मंडल, कृष्णा इंटर काॅलेज में 10वीं के टॉपर, सुमित कुमार, विशाल मैर्या, 12वीं के अर्पित, रेनू गुप्ता, विजडम पब्लिक स्कूल में 10वीं के मोहित राजपूत, प्रवेश शुक्ला, निखिल रावत, मोहित सिंह सम्मल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *